किसानों ने लगाया लेखपाल पर ये आरोप,,एसडीएम को दिया शिकायती पत्र,

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में औरेखी गांव के किसान लेखपाल की कार्यप्रणाली के चलते परेशान हैं। किसान ने लेखपाल पर छह माह बीतने के बाद भी खसरा उपलब्ध न करा पाने का आरोप लगाया है। खसरा न मिल पाने के कारण किसान खेत पर ट्यूबवेल के लिए बिजली कनेक्शन नहीं ले पा रहा है। पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम औरेखी निवासी किसान विद्या सागर मिश्रा ने आरोप लगाया कि उनके गांव की लेखपाल गांव में नहीं आती है। वह औरैया में रहकर काम करती है। कभी कभार तहसील जरूर आ जाती हैं। लेखपाल के गांव न आने के कारण ग्रामीणों के काम नहीं हो पा रहे हैं। किसान लेखपाल से काम कराने के लिए तहसील के चक्कर लगाते रहते हैं। एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उन्होंने खेत पर सिंचाई के ट्यूबवेल लगवाया है उसके लिए बिजली का कनेक्शन कराना है। बिजली कनेक्शन के लिए उन्हें खसरा चाहिए। खसरा के लिए वह पिछले छह महीने से लेखपाल के चक्कर लगा रहे हैं। बीती छह जनवरी को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में भी शिकायत की थी। इसके बाद भी अभी तक उन्हें खसरा नहीं मिल पाया। खसरा न मिल पाने के कारण उनके ट्यूबवेल का बिजली कनेक्शन नहीं हो पा रहा है। पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत जन सुनवाई पोर्टल व एसडीएम से कर खसरा दिलवाने एवं कर्तव्यों में लापरवाही बरतने वाली लेखपाल की जांच कराकर उनका स्थानांतरण कराने की मांग की है।

Leave a Comment