जालौन क्षेत्र में जल निकासी की समस्या से परेशान हैं इस गांव के किसान,,अधिकारियों से लगाई गुहार

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन तहसील क्षेत्र के ग्राम गुलाबपुरा में किसानों को जल निकासी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है कि गांव से लगे नाले की पुलिया टूटने और नाले में बेशरम झाड़ियों के घने उगाव के कारण बरसात के मौसम में खेतों का पानी निकल नहीं पाता, जिससे फसलों को नुकसान होने की आशंका बनी रहती है। इस समस्या को लेकर किसानों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर जल्द समाधान की मांग की है।
गुलाबपुरा निवासी किसान हिम्मतराम, भारत, रमेश आदि ने डीएम को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि उनके खेतों के पास से होकर एक मुख्य नाला गुजरता है, जो गुलाबपुरा से गनूपुरा तक बना है। किसानों ने बताया कि इस नाले पर तीन स्थानों पर ढोल डालकर पुलियां बनाई गई थीं, ताकि किसान अपने खेतों तक आसानी से पहुंच सकें और बरसात के पानी की निकासी भी होती रहे। लेकिन बीते तीन वर्षों से इन ढोलों की हालत खराब है और सभी पुलियां धंस चुकी हैं। इसके चलते खेतों तक पहुंचने का रास्ता भी अवरुद्ध हो गया है। इसके अलावा नाले में अत्यधिक मात्रा में बेशरम झाड़ियां उग आई हैं, जिससे नाले की सफाई नहीं हो पा रही है और जल निकासी पूरी तरह बाधित हो चुकी है। किसानों का कहना है कि अगर समय रहते इन झाड़ियों को नहीं हटाया गया और पुलियों की मरम्मत नहीं की गई, तो आगामी बरसात में खेतों में पानी भर जाएगा और फसलें चौपट हो जाएंगी। साथ ही खेतों तक पहुंचना भी मुश्किल हो जाएगा। ग्रामीणों ने डीएम से मांग की है कि नाले में उगी बेशरम झाड़ियों को कटवाया जाए और क्षतिग्रस्त पुलियों को तत्काल ठीक कराया जाए, ताकि बारिश से पहले जल निकासी की समस्या हल हो सके और किसान चैन से खेती कर सकें।

राजधानी लखनऊ से प्रकाशित

Leave a Comment