आवारा पशुओं से परेशान हैं किसान,,अधिकारियों से लगाई गुहार

Jalaun news today ।जालौन ब्लॉक क्षेत्र के गांव करनपुरा में आवारा जानवरों की समस्या से किसान हैं। गांव के किसानों ने गांव में गोशाला खुलवाने अथवा पशुओं को किसी अन्य गोशाला में बंद कराने की मांग डीएम से की है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सिहारी पड़ैया के मजरा करनपुरा में अस्थाई गोशाला नहीं है। गोशाला न होने से गांव के तजानवर अन्ना घूमते रहते हैं। गांव के आवारा जानवर खेतों में पहुंचकर किसानों की फसल को चौपट कर देते हैं। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। इस समय खेतों में मूंग व पिपरमेंट की फसल है। मूंग में खेतों में घुसकर जहां आवारा जानवर फसल को खाकर चौपट कर देते हैं तो पिपरमेंट के खेतों में घुसकर फसल को रौंदकर नष्ट कर देते हैं। गांव के किसान रामबिहारी, जगराम, कौशल, किशोर, विपिन आदि ने बतााया कि किसान पहले ही कभी दैवीय आपदा तो कभी फसल का उचित मूल्य न मिलने की मार सहता है। ऐसे में यदि उसकी खेत में खड़ी फसल नष्ट हो जाती है तो उनके परिवार या तो भुखमरी की शिकार होते हैं या फिर उन्हें सहूकारों से कर्जा लेना पड़ता है। यदि कर्जा नहीं चुका पाते हैं तो उन्हें कभी कभी खुदकुशी का भी शिकार होना पड़ता है। किसानों की दयनीय स्थिति को देखते हुए कम से कम खेत में खड़ी फसल सही सलामत घर पहुंच जाए वहीं बहुत है। आवारा पशु खेतों में घुसकर उनके इन अरमानों पर भी पानी फेर देते हैं। ग्रामीणों ने गांव में आवारा जानवरों की समस्या से निपटने के लिए गांव में गोशाला बनवाने अथवा गांव के जानकार किसी अन्य गोशाला में भिजवाने की मांग डीएम से की है।

Leave a Comment