बेखौफ चोरों ने खेत की कोठी में रखा स्टार्टर समेत अन्य सामान किया चोरी,, जांच में जुटी पुलिस

Fearless thieves stole the starter and other items kept in the farm shed, police engaged in investigation

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र के एक गांव के खेत में लगे नलकूप का स्टार्टर समेत कोठी में रखा अन्य सामान अज्ञात चोरों ने उड़ाया। किसान ने चोरी की सूचना कोतवाली में दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है।


कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिटारा निवासी डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव हाल निवास मोहल्ला भवानीराम ने पुलिस को बताया कि उनका खेत भिटारा मौजा में स्थित है। उन्होंने खेत पर सिंचाई के लिए नलकूप लगवाया है। नलकूप का स्टार्टर और अन्य सामान रखने के लिए खेत में कोठी भी बनी है। गुरूवार की रात अज्ञात चोर कोठी के पीछे का जंगला तोड़कर कोठी में घुस गए। चोरों ने नलकूप का स्टार्टर समेत एक बोल व भगोना समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। सुबह जब खेत पर काम करने के लिए अन्य किसान पहुंचे और उन्होंने कोठी का जंगला टूटा देखा तब उन्हें चोरी की जानकारी हुई। किसान की सूचना पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

Our Address : Kaiserbagh Lucknow ! Gomti nagar lucknow ! Bhootnath Indira Nagar Lucknow! Contact 9335088801,8317070299
Visit : www.tuliphitech.com

Leave a Comment