रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर के एक मोहल्ले में सफाई करने गईं महिला सफाई कर्मचारियों के साथ मोहल्ले के लोगों ने गाली गलौज कर दी और मारपीट पर आमादा हो गए। महिला सफाई कर्मचारियों ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन नगर पालिका में तैनात सफाई कर्मचारी मुन्नी देवी, राजकुमारी, उर्मिला ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार की सुबह करीब नौ बजे मोहल्ला नारोभास्कर में सफाई का काम कर रही थी। इसी दौरान मोहल्ला के निवासी राम व लखन आ गए और आरोप है कि महिला सफाई कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करने लगे और उन्हें मोहल्ले से भाग जाने के लिए कहा। जब उन्होंने सफाई के बाद चले जाने की बात कही तो वह लाठी, डंडे लेकर मारपीट के लिए आ गए और धमकाने लगे। इसके बाद महिला सफाई कर्मचारी सफाई नायक के साथ कोतवाली पहुंची और आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग करने लगी। वहीं, पुलिस ने तहरीर देकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाल ने कही यह बात
इस सम्बंध में कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है जो उचित होगा कार्रवाई की जाएगी।

