हाई टेंशन लाइन से निकली चिंगारी से फिर लगी खेत में आग,,,

Fire broke out in the field again due to spark from high tension line.

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में एक बार फिर झूलती हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी ने छह बीघा गेंहू की फसल जलाकर राख कर दी। मौके पर पहुंचे लेखपाल ने नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट एसडीएम को भेज दी है।
इस समय खेतों में फसल पककर तैयार खड़ी हैं। लेकिन जर्जर लाइनें लगातार किसानों की फसल को जलाकर उन्हें आर्थिक क्षति पहुंचा रही हैं। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम नारायण निवासी शिव कुमार निंरंजन का खेत नारायणपुरा मौजा में स्थित है। उन्होंने खेत में गेंहू की फसल बोई थी। जो कि अब पककर तैयार थी। शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे जर्जर हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी उनकी फसल में गिर गई। देखते ही देखते चिंगारी से फसल ने आग पकड़ ली और खेत में खड़ी फसल धू धूकर जलने लगी। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने जब फसल को जलते हुए देखा को तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और दमकल गाड़ी मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक छह बीघा खेत की फसल जलकर राख हो चुकी थी। किसान शिव कुमार ने बताया कि आग लगने से उन्हें करीब एक लाख रुपये की क्षति हुई है। उधर, जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट एसडीएम को भेज दी है।

Leave a Comment