
New delhi news। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को वर्ष 2024 का अंतरिम बजट पेश किया। अंतरिम बजट इस साल इसलिए पेश किया गया कि इसी वर्ष यहां पर लोकसभा के चुनाव होने हैं। इस अवसर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 58 मिनट का भाषण भी दिया । वित्त मंत्री ने कहा कि हमने अंतरिम बजट की परंपरा को जारी रखा है यही वजह है कि सरकार ने किसी तरह की घोषणा करने से परहेज किया है हालांकि बजट में 4 सेक्टर पर फोकस रहा है । उन्होंने कहा कि गरीब महिलाएं और युवा एवं अन्नदाता इन चार फैक्टर पर सरकार का फोकस है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि हमारी सरकार ने 25 करोड लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है और गरीब कल्याण योजना में 34 लाख करोड रुपए खातों में भेजे हैं। जबकि महिलाओं के लिए करीब एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनी है और अब 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने युवाओं को लेकर कहा कि स्किल इंडिया मिशन के तहत 1. 4 करोड़ युवाओं को ट्रेंड और 54 लाख लोगों को दोबारा से सिखाया गया है । 3000 नई आईटीआई बनाई गई है उच्च शिक्षा के लिए 7 आईआईटी 16 आईआईटी 7 इम 15 एम्स और 390 यूनिवर्सिटी स्थापित की गई है।

