Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

लखनऊ सिविल कोर्ट के बाहर लगी आग लगने से हड़कंप,,

अधिवक्ताओं की मोटर साइकिलें जली, मचा हड़कम्प

(रिपोर्ट – संजय सिंह )

आग लगने का वीडियो

लखनऊ । राजधानी स्थित सिविल कोर्ट के गेट सामने खड़ी दो पहिया वाहनों में आग लगने से कई गाड़ियां जलकर स्वाहा हो गई। बताया जा रहा है कि अधिकांश मोटर साइकिल अधिवक्ताओं की थी, जिसको लेकर बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की है।
सिविल कोर्ट के सामने खड़ी मोटरसाइकिलों में मंगलवार दोपहर को अचानक आग लग गई। आग की सूचना पर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी पर पहुंची तीन फायर बिग्रेड की टीम ने आग को बुझाया, तब तक कई वाहन जलकर खाक हो चुके थे। आग की चपेट में आकर कई अधिवक्ताओं के वाहन जलकर स्वाहा हो गए थे। इस घटना के बाद वकीलों में काफी आक्रोश का माहौल है। अधिवक्ताओं का कहना है कि मोटर साइकिलों में आग लगने की घटना की वजह बिजली का तार है। खड़ी मोटर साइकिलों के ऊपर से गुजर रहे बिजली का तार अचानक टूट कर गिर गया, जिसके बाद निकली चिंगारी से वाहनों में आग लग गई। इस घटना की वजह से वकीलों में बिजली विभाग पर गुस्सा फूट गया है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच करने में जुटी है।

Leave a Comment