आसमान से बरसने लगी आग,चरमरा गई बिजली व्यवस्था,,पानी को भी तरसे लोग , लोगों ने किया प्रदर्शन

Lucknow news today ।जैसे-जैसे गर्मी अपना विकराल रूप धारण करती जा रही है वैसे-वैसे ही यूपी की राजधानी लखनऊ में विद्युत व्यवस्था भी कई क्षेत्रों में पूरी तरह से चरमरा गई है । लगातार बिजली जाने से नाराज लोगों ने रविवार की देर रात लखनऊ के पारा क्षेत्र में स्थित बुद्धेश्वर इलाके में रोड जाम करते हुए प्रदर्शन किया । प्रदर्शन की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने प्रदर्शनकारियों को समझने बुझाने का प्रयास करना शुरू कर दिया है। खबर लिखे जाने तक फिलहाल वहां लोगों के जमावड़ा लगे होने की सूचना आ रही है। बता दे आपको गर्मी ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया है। लगातार आसमान से बरस रही आग के बाद अचानक बिजली का लोड भी बढ़ गया है और इसी लोड बढ़ने की वजह से बिजली की समस्या भी पैदा हो गई है।

Your add here

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ के पारा क्षेत्र में स्थित बुद्धेश्वर इलाके में बिजली न आने से परेशान लोगों ने मेंन रोड पर प्रदर्शन किया । लोगों का कहना है कि बिजली न आने से उनके घरों में पीने के पानी की भी दिक्कत हो गई है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदर्शन की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम हंगामा कर रहे लोगों को समझने का प्रयास करने में जुटी है । खबर लिखे जाने तक बुद्धेश्वर इलाके में प्रदर्शन जारी था।

Leave a Comment