रविखण्ड, बंगला बाजार, पीजीआई के आसपास घर घर किया जनसंपर्क
( राकेश यादव)
Loksabha election 2024 । जैसे जैसे चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे प्रत्याशियों का प्रचार भी तेजी पकड़ता जा रहा है। मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आरके चौधरी के समर्थन में पूर्व पार्षद ने क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में घर घर जाकर वोट मांगे और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को भारी मतों से चुनाव जीतने की अपील की।
सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के महाराजा बिजली पासी वार्ड की पूर्व पार्षद बीना रावत ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पीजीआई, एलडीए सेक्टर एल, आई और बंगला बाजार में घर घर जाकर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। आशीष रावत ने बताया कि इस टोली ने सुबह पीजीआई के निकट स्थित मकई खेड़ा, सभाखेड़ा आए मानसनगर में मतदाताओं को गठबंधन की नीतियों से अवगत कराते हुए आरके चौधरी को वोट देकर भारी मतों से जिताने की अपील की।
शाम को प्रचार की इस टोली ने बंगला बाजार के अलावा भदरूख, सालेहनगर, उसरी, फिरंगीखेड़ा, रविखंड, रुचिखंड में घर घर जाकर गठबंधन प्रत्याशी के पंपलेट, स्टीकर वितरित कर लोगों से वोट मांगे। वोट मांगने वालो में आशीष, शशि कुमार, बृजेंद्र, संजय, सचिन, सीमा समेत करीब दो दर्जन कार्यकर्ता मौजूद रहे।