पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने जनरल आसिम मुनीर पर लगाये ये आरोप

एक खबर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान की जेल में बन्द पूर्व प्रधानमंत्री ने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनरल मुनीर ने उनसे बदला लेने के लिए उनकी पत्नी बुसरा बीबी को जेल में बन्द किया था। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान ने यह X पर पोस्ट करते हुए कहा है।

बता दे आपको पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान विभिन्न आरोपों के चलते इस समय जेल में बंद है और उनके एक्स हैंडल पर कहां गया कि पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने उनकी पत्नी बुसरा बीवी को जेल में बंद किया था इसके पीछे कारण यह है कि उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए आसिम मुनीर को ISI चीफ के पद से हटाया था और इसी खुन्नस के चलते आसिम मुनीर ने उनकी पत्नी बुसरा बीवी को जेल में बंद किया था इसके बाद उन्हें एक के बाद एक चार मामलों में फसाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि मुझे पिछले चार हफ्तों से उनसे मिलने की इजाजत भी नहीं दी गई। ( साभार मीडिया रिपोर्ट्स )

Leave a Comment