Jalaun news today ।जालौन नगर में उरई मार्ग पर स्थित श्रीवीर बालाजी हनुमान मंदिर का स्थापना दिवस उल्लास के मनाया गया। स्थापना दिवस के मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया।
विश्नोई पैट्रोल पम्प पर स्थित श्री हनुमान जी के मंदिर का 53 वा स्थापना दिवस श्रृद्धा व उल्लास के साथ पारम्परिक ढंग से मनाया गया। इस मौके पर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था तथा श्रीराम चरित मानस के अखंड पाठ का आयोजन किया गया। मंदिर के संरक्षक मंडल द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी कमलेश महाराज के नेतृत्व में पूजा-अर्चना की गयी तथा प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर राजीव विश्नोई व अनुरुद्ध सिंह उर्फ नीटू ने पूर्वजों द्वारा स्थापित किये गये मंदिर के स्थापना दिवस को परिजनों के साथ उल्लास के साथ मनाया। स्थापना दिवस के मौके पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र के भक्तों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर हनुमानजी का आशीर्वाद लिया तथा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।