Jalaun news today ।जालौन नगर में खेत में हार जीत की बाजी लगा रहे चार लोगों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 7100 रुपये नकद व ताश की गड्डी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार को सूचना मिली कि चुर्खी रोड पर एक खेत मे कुछ लोग हार जीत की बाजी लगाने का खेल खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही उन्होंने एसआई गोविंद सक्सेना को पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा। जहां पुलिस को देखते ही वहां हार जीत की बाजी लगा रहे लोगों के बीच भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से अश्विनी व रोहित निवासी मोहल्ला हरीपुरा एवं सचिन व नीरज निवासी जोशियाना को पकड़ लिया। कुछ लोग वहां से भाग निकले। पकड़े गए आरोपियों की तलाशी व मालफड़ में पुलिस ने 7100 रुपये बरामद किए। इसके अलावा ताश की गड्डी व मोबाइल फोन भी बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।