Jalaun news today । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सेवा सप्ताह के अंतर्गत आसरा कॉलोनी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरीपुरा के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 65 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरित की गई।
बारिश के मौसम में अक्सर लोग मौसम जनित बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं। ऐसे में सेवा सप्ताह के अंतर्गत विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के तत्वावधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरीपुरा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मौसम जनित बीमारियों के अलावा, खांसी, जुकाम, बुखार, पेट दर्द, उल्टी, शुगर, ब्लड प्रेशर की निशुल्क जांच और स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टर सम्राट गुर्जर, आरती, श्यामा, रेनू, मोहन, कन्हैया की टीम द्वारा की गई। जांच के बाद मरीजों को पांच, सात दिन की निशुल्क दवा भी उपलब्ध कराई गई। इस दौरान गोरक्षा प्रमुख आशीष द्विवेदी ने कहा कि आसरा कॉलोनी में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का लाभ कॉलोनी के रोगियों को मिला है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल नहीं भागना पड़ा। कॉलोनी में ही उनके स्वास्थ्य का परीक्षण कर निशुल्क दवा मिलने से उनके समय और धन की बचत हुई है। शिविर में विहिप नगर अध्यक्ष अनुराग तिवारी, नगर संयोजक बजरंग दल मानवेंद्र परिहार, दीपेंद्र राठौर, अंशु गौतम, निशांत अवस्थी, अखिलेश बाथम, गोलू कुशवाहा आदि ने सहयोग किया।