जालौन मेडिकल कॉलेज में आयोजित हुई फ्रेशर्स पार्टी,,प्रधानाचार्य ने अध्ययनरत छात्र छात्राओं को किया प्रेरित,,

Freshers party organized in Jalaun Medical College, Principal inspired the students studying,

Jalaun news today । जालौन जनपद के उरई में स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को MBBS प्रथम वर्ष बैच की छात्र छात्राओं के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया। मेडिकल कॉलेज आडिटोरियम मेंआयोजित हुए इस कार्यक्रम में चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 आर के मौर्य के निर्देशन मे उक्त कार्यक्रम का संचालन डा0 नितिका वर्मा सहायक आचार्य फिजियोलाॅजी विभाग के द्वारा किया गया।

आज हुये इस कार्यक्रम में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के द्वारा निर्धारित थीम ’’ के तहत विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे- राजस्थानी लोकनृत्य, कठपुतली नृत्य एवं मशहूर फिल्म ’’शोले के भी कुछ सीन की प्रस्तुत किये । उक्त कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डा0 आर0के मौर्या ने भी छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शित करते हुये उन्हें शिक्षाअध्ययन करने हेतु प्रेरित किया।

उक्त कार्यक्रम के अवसर पर इस चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 आर के मौर्या मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 प्रशान्त निरंजन, एकेडमी प्रभारी डा0 आलोक सिंह, डा0 विशाल अग्रवाल डा0 छवि जायसवाल, डा0 अरूण अहिरवार, डा0 लता सचान, डा0 पार्थसारथी, डा0 जितेन्द्र मिश्रा एवं अध्ययनरत् छात्र-छात्राये उपस्थित रहे ।

Leave a Comment