Uttrakhand news today । आज अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ धाम यमुनोत्री धाम और गंगोत्री धाम चारधाम यात्रा के कपाट श्रद्धालुओं के लिए विधि विधान से दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। इस बात की जानकारी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने X ट्विटर के माध्यम से दी।
X पर दी जानकारी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने X ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि “आज अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर श्री केदारनाथ धाम, श्री यमुनोत्री धाम एवं श्री गंगोत्री धाम के कपाट पूर्ण विधि-विधान के साथ दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। आप समस्त श्रद्धालुओं का चारधाम यात्रा हेतु हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन।”