गौसेवकों ने खिलाया गोवंश को गुड़ अजवाइन व बाजरा,की लोगों से ये अपील

Gausevaks fed jaggery, celery and millet to the cows, this is their appeal to the people

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन नगर में निराश्रित गोवंशों को गोसेवकों ने सर्दी से बचाव के लिए गुड़, आजवाइन व बाजरा खिलाया। इस दौरान गोसवकों ने अपील करते हुए कहा कि यदि आपके घर के बाहर ठंड में कोई पशु सो रहा है तो उस पर पुराना बोरा ओढ़ा दें ताकि उसका सर्दी से बचाव हो सके।
इस समय सर्दी का मौसम चल रहा है। सर्दी में मौसम में नगर में निराश्रित गोवंश सब्जी मंडी, ज्वालागंज, बाजार आदि में नजर आ जाते हैं। ऐसे निराश्रित गोवंश को सर्दी से बचाव के लिए गोसेवक आगे आए हैं। गोसंपदा संरक्षण शोध संस्थान के अध्यक्ष अनिल शिवहरे, मनोज गुप्ता, गोपालजी पुरवार, प्रथम गुप्ता, मनीष गुप्ता, रमन शिवहरे आदि ने गुड़ में आजवाइन व बाजरा मिलाकर गोवंशों को खिलाने की सेवा का शुभारंभ किया। पूरे बाजार, ज्वलागंज, सब्जी मंडी आदि में भ्रमण के दौरान उन्हें जहां भी निराश्रित गोवंश मिले उन्हें गुड़, आजवाइन और बाजरा खिलाया। इस दौरान अनिल शिवहरे ने कहा कि अधिक सर्दी पशुओं के लिए भी नुकसानदायक होती है। जिस प्रकार मानव शरीर को सर्दी के मौसम में गर्माहट लाने के लिए पोषक चीजों की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार पशुओं को भी आवश्यकता रहती है। पशुओं के सर्दी से बचाने के लिए गुड़, आजवाइन, बाजरा, मैथी आदि फायदेमंद है। विचार करें इतनी सर्दी में क्या हाल होता होगा इन बेजुबानों का। हम तो अपने घरों की सुख सुविधा में अपने आप को सर्दी से बचा लेते हैं और ये बेजुबान अपने प्राण त्याग देते हैं। ये भी हमारी ही जिम्मेदारी हैं। इसलिए इनकी मदद और रक्षा में आगे आएं। अगर आपके घर के बाहर कोई जीव सर्दी में सो रहा है अगर आप उस पर पुराने बोरा ही ओढ़ा दें तो इस सर्दी में उसे बड़ी राहत रहेगी। उन्होंने सभी नगर व क्षेत्रवासियों से इन पशुओं की मदद और रक्षा में आगे आने की अपील की है।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें : 9415795867

Leave a Comment