Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सरकार हर व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ने का कर रही प्रयास,,बी डी ओ ने दी योजनाओं की जानकारी

Government is trying to connect every person with the main stream, BDO gave information about the schemes

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । सरकार हर व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास कर रही है। इसके लिए तमाम सरकारी योजनाओं को संचालित कर रही है। इन्हीं योजनाओं में सरकार वृद्धा, विधवा व दिव्यांगों को भरण-पोषण के लिए पेंशन के रूप में आर्थिक मदद उपलब्ध कराती है। विकास खंड में इन सरकारी योजनाओं का 8324 लोग लाभ ले रहे हैं जबकि 235 लोगों ने लाभ लेने के लिए आवेदन किए हैं।
कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये इसके लिए सरकार पेंशन के रूप में आर्थिक मदद उपलब्ध कराती है। दिव्यांग, वृद्धा व विधवा महिला की मदद के लिए हर महीने के हिसाब से प्रति तीन माह में पेंशन उपलब्ध करायी जाती है। अभी तक प्रतिमाह 1000 – 1000 पेंशन उपलब्ध कराई जाती थी। अब इसे बढ़ाकर 1500 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है। विकास खंड में सरकार द्वारा 5771 वृद्धजनों,1680 विधवा महिलाओं को पेंशन दी जा रही है। ब्लाक में 874 दिव्यांगों को प्रतिमाह पेशन दी जा रही है। अभी 18 विधवा महिलाओं ने पेंशन पाने के लिए आवेदन कर रखा है। इसी तरह विकास खंड में 217 वृद्ध लोगों ने वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन कर रखा है। पेंशन के आवेदन जांच के नाम पेंडिंग पड़े हैं।इन आवेदनों में कितने लोग पात्रता की श्रेणी में है। यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। आवेदक खंड विकास अधिकारी कार्यालय की ओर आवेदन की स्वीकृति में टकटकी लगाये हुए हैं कि कब उनके आवेदन पास होकर जनपद मुख्यालय में स्थित संबधित विभाग तक पहुंचे और उनकी पेंशन शुरू हो। जबकि दिव्यांगों की पेंशन सीधे जनपद मुख्यालय से होती है। इसलिए इनके लम्बित आवेदन कितने है। कार्यालय में इसकी जानकारी नही मिल सकी। बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि पेंशन के आवेदन लगातार आते हैं। आने वाले आवेदनों की जांच कराकर रिपोर्ट समय समय पर भेजी जाती है।

Leave a Comment