तुर्की में आए भूकंप से हुई जानमाल के नुकसान के बाद भारत सरकार तुर्की की मदद के लिए आगे आई है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तुर्की में मदद के लिए भारत सरकार ने “ऑपरेशन दोस्त ” चलाया हुआ है। इस ऑपरेशन के अंतर्गत तुर्की में राहत बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीमों के साथ ही खाद्य सामग्री व दवाएं भी भेजी गई हैं।

15 हजार से अधिक लोगों की हुई है मौत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तुर्की में आए भूकंप से अभी तक 15000 से अधिक लोग काल के गाल में समा गए हैं जबकि बहुत सारे लोग अभी भी फंसे हुए बताए जा रहे हैं। मलबे में फंसे लोगों को तलाशने के लिए राहत बचाव टीमें लगातार जुटी हुई है। अब इस काम मे मदद करने के लिए भारत की तरफ से भी एनडीआरएफ की तीन टीमों को तुर्की में राहत बचाव के लिए भेजा गया।

हर तरह के उपकरणों से लैस एनडीआरएफ की टीम में डॉग स्क्वायड को भी भेजा गया है ।यह डॉग स्क्वायड मलबे में दबे लोगों को खोजने का काम करेंगे।