Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

महागठबंधन की आज होगी महत्वपूर्ण बैठक,, पोस्टर बैनर से पटा शहर

Grand Alliance will have an important meeting today, the city is covered with posters and banners

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर देश की विपक्षी पार्टियों ने एक होना शुरू कर दिया है। इसी के तहत सोमवार को बेंगलुरु में एक बार फिर से विपक्षी दलों की बड़ी बैठक का आयोजन किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बैठक में कांग्रेस सपा आप समेत कई अन्य पार्टियों के नेता शामिल होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार देश में अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियों ने सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा को शिकस्त देने के लिए बड़ी रणनीति तैयार की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस रणनीति में कांग्रेस समाजवादी पार्टी जेडीयू समेत कुल 26 पार्टियां भाजपा को हराने के लिए एकजुट हो गयी है। इसकी रूपरेखा बीती 23 जून को पटना में हुई बैठक में तय हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब कल महागठबंधन की बेंगलुरु में महत्वपूर्ण बैठक होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दो दिवसीय इस बैठक में रात्रिभोज का भी आयोजन रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज आयोजित होने वाली बैठक में सपा मुखिया अखिलेश यादव रालोद के जयंत चौधरी समेत कई अन्य लोग शामिल होंगे।

Leave a Comment