Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मंगलवार को एक बड़ी खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज विजिलेंस की टीम ने GST के डिप्टी कमिश्नर धनेंद्र कुमार पांडे को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि धनेंद्र कुमार पांडे लखनऊ में GST जोन-20 के डिप्टी कमिश्नर थे और एक शिकायत के आधार पर विजिलेंस की टीम ने धर्मेंद्र कुमार पांडे को रँगे हाथों घूस लेते हुआ गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वे एडम डाटा सर्विसेज से दो लाख की घूस ले रहे थे उसी दौरान विजिलेंस की टीम ने उन्हें रँगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विजिलेंस टीम ने राजधानी लखनऊ के मीराबाई मार्ग पर स्थित सेल्स टैक्स मुख्यालय से डिप्टी कमिश्नर को गिरफ्तार किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ में जीएसटी जोन 20 के डिप्टी कमिश्नर धनेंद्र पांडे 2 लाख रुपए की रिश्वत ले रहे थे. उसी समय विजिलेंस की टीम ने उनको रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

