(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । जेपीएल में कानपुर की टीम ने उरई की टीम को पांच विकेट से हराया। 16 गेंद में 31 रन की पारी खेलने वाले कानपुर की टीम के कप्तान खलीलउद्दीन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
जालौन प्रीमियर लीग का आयोजन स्थानीय छत्रसाल मैदान में किया जा रहा है। स्टेडियम उरई की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम के सलामी बल्लेबाज तनिश शर्मा नौ रन बनाकर आउट हुए। अक्षय गुर्जर और सैयद फैज ने पारी को संभाला। अक्षय ने 26 और सैयद फैज ने 36 रन बनाए। इसके अलावा अमन ठाकुर ने 23 रन और अभिषेक द्विवेदी ने 31 रन बनाकर निर्धारित 20 ओवर में टीम का स्कोर 164 रन पर पहुंचाया। दूसरी पारी में खेलने उतरी कानपुर की टीम की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही। अभय प्रताप एक रन बनाकर आउट हुए। लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन किया। एहतिशाम ने 31, डॉ. सलमान ने 28 और अनुरूद्ध ने 24 रन की पारी खेली। लेकिन टीम के कप्तान खलीलउद्दीन का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। उन्होंने 16 गेंदों में 31 रन की आतिशी पारी खेली। उन्होंने तीन चौके और दो दर्शनीय छक्के लगाकर दर्शकों को उछलने पर मजबूर कर दिया। मैच में कानपुर की टीम ने उरई की टीम को पांच विकेट से हराकर जीत दर्ज की। मैच में खलीलउद्दीन को उनके प्रदर्शन की बदौलत मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरा मैच प्रधान इलेवन जालौन व आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें प्रधान इलेवन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी शुरू की। ओपनर अब्दुल रहमान ने 31 गेंद में 66 रनों की पारी खेरी। टीम ने 20 ओवर में 177 रन बनाए। दूसरी पारी में आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी की टीम 138 रन बनाकर 18.4 ओवर में सिमट गई।