आगे पीछे जा रही आपस में भिड़ी तेज रफ्तार बाइक,,चार घायल

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में उरई जालौन मार्ग पर अकोढ़ी दुबे के पास तेज रफ्तार बाइक ने आगे जा रही बाइक में टक्कर मार दी। बाइकों की भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए। राहगीरों की मदद और एम्बुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर हालत गंभीर होने पर उन्हें उच्च संस्थान के लिए रेफर किया गया।
सोमवार को नगर के मोहल्ला चिमनदुबे निवासी नीरज (27) पुत्र अशोक कुमार किसी काम के चलते बाइक से उरई जा रहे थे। उनके साथ कटोरी (65) पत्नी वृंदावन व रामकुंवर (70) पत्नी जगदीश थे। जैसे ही उनकी बाइक उरई मार्ग पर अकोढ़ी दुबे स्थित पेट्रोल पम्प के पास पहुंची तो पीछे से तेजी से बाइक लेकर आ रहे हथेरी निवासी छोटेलाल प्रजापति ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उच्च संस्थान रेफर किया गया।

Leave a Comment