
Jalaun news today । जालौन नगर के सरस्वती शिशु मंदिर जालौन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा हिंदू साम्राज्य दिवस मनाया गया। आज हुये इस कार्यक्रम की शुरुआत भगवा ध्वजारोहण के साथ ही भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण व छत्रपति शिवाजी महाराज संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार और गुरु गोलवलकर के चित्र पर फूल चढ़ाकर की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता साहित्यकार व कवि डॉ रामकृपाल पांचाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने छह पर्वो में हिन्दू साम्राज्य दिवस को विशेष रूप से प्रति वर्ष मनाता है। छत्रपति शिवाजी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए यह बताया कि छत्रपति शिवाजी ने हिंदू साम्राज्य की स्थापना कर हिन्दू समाज को गौरवान्वित होने का मौका दिया। बताया कि छत्रपति शिवाजी का जीवन प्रेरणादायक है। वह राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत थे।वह वीर साहसी सहनशील और गोरिल्ला युद्ध प्रणाली के सूत्रधार थे। इससे हम सभी को सीख लेने की जरूरत है। संघ उन्हीं महापुरुषों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने संघ की प्रार्थना का हिंदी रूपान्तर करते हुए कहा कि मातृभूमि हे सदावत्सले करता मैं तेरा वंदन।
हिन्दूभूमि तूने ही मेरा किया सर्वदा सुखवर्धन।।
पुण्यभूमि कल्याणकारिणी न्यौछावर हो तुमको तन।
शत – शत वंदन अभिनन्दन है तुमको बारम्बार नमन।।
विश्व गगन में गूँजे यह स्वर भारतमाता की जय जय भारतमाता की हो जय जय।।
इस मौके पर मुख्य रूप से शिवराम महाजन जिला सह संघ चालक, नगर कार्यवाह रामेंद्र गुप्ता, सह कार्यवाह राहुल निरंजन, त्रिलोकीनाथ गुप्ता, सीताराम हुंका, अतुल दिवेदी, पुनीत अग्रवाल, कृष्णगोपाल, शिवकुमार, वाचस्पति मिश्रा, सुशील तिवारी, सोहनलाल गुप्ता, इंद्रजीत सिंह गुर्जर निक्कू, स्वंयप्रकाश शुक्ला, महेंद्र कौशल, रामकुमार चतुर्वेदी, आनन्द कुमार, शशिकांत वर्मा, रमाकांत पुरवार, दीपांशु, विनय कुमार निगम, पंकज अग्रवाल, संतोष सोनी, विपिन कौशल, मधुसूदन आदि मौजूद रहे।
