Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आशियाना में हुआ होली मिलन समारोह

Holi celebration held at Ashiana with colorful programs

उत्कृष्ट कार्य करने वालो को किया गया सम्मानित

(राकेश यादव )

Lucknow news today ।राजधानी लखनऊ में आशियाना रेजिडेंट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में रंगोत्सव कार्यक्रम में कालोनीवासियों का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया । होली मिलन कार्यक्रम सेक्टर के स्थिति जगदम्बेश्वर मंदिर प्रांगण में हुआ । कार्यक्रम में उपस्थित लोगों नें आरकेस्ट्रा व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भरपूर मजा उठाया ।

एसोसिएशन के महामंत्री एसी अग्निहोत्री नें डा एस मुंशी को आशियानाभूषण सम्मान से छत्रपाल सिंह थानाध्यक्ष आशियाना, अंकित द्विवेदी एसडीओ पावर हाउस आशियाना को उनके उत्कृष्ठ कार्यो के लिए स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक सचिव गौतम आहूजा ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम के अंत में लोगों नें रात्रिभोज का आनंद लिया । कार्यक्रम का संचालन विद्युत साहा नें किया ।
इस अवसर पर संरक्षक आर के भाटिया, दीपचंद सोनी,अविनाश अग्रवाल, दुर्गेश बंसल, आर एस श्रीवास्तव, राजेश सिक्का, सर्वेश्वर मेहरोत्रा ,अतुल दुबे सहित भारी संख्या में पहुंचकर कालोनी के लोगों नें अपनी उपस्थिति दर्ज की।

Leave a Comment