Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में हुआ होली मिलन समारोह का आयोजन,,

Holi Milan ceremony organized in Jalaun,

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन नगर में होली के पर्व को लेकर नगर में जगह जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने जगकर अबीर गुंलाल उड़ाया।
होली के पर्व को लेकर के नवदुर्गा सेवा समिति द्वारा दाऊजी गार्डन, श्रीशनि धाम गूढ़ा न्यामतपुर एवं स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में पुरान छात्र होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें होली पर्व को उत्साह से मनाने की अपील की गई। सभी जगहों पर लोगों ने एक दूसरे को गुलाल एवं गले लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। मौजूद लोगोंद्वारा होली के गीत एवं जोगीरा सा रा रा गाया गया।

पुरातन छात्र समारोह में धीरज बाथम ने कहा कि सनातनी संस्कृति में त्यौहारों का अपना एक पौराणिक महत्व होता है। हमारे त्यौहार अपने आप में प्रकृति की तमाम सुंदरता को समेटे हुए होते हैं, जो मनुष्य सहित तमाम प्राणियों में ऊर्जा का प्रवाह करते हैं। इन्हीं त्योहारों में से होली का त्यौहार भी है जो मानव जीवन में आपसी भाईचारे का एहसास कराता है। इस दिन लोग अपने सारे मतभेद, गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाएं।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर अभिषेक हर्षवर्धन, धर्मेंद्र चौहान, धीरज बाथम, विपिन उपाध्याय, यश पटेल राजा, यशोवर्धन त्रिपाठी, श्यामकिशोर आचार्य, देवेंद्र तिवारी, गौतम त्रिपाठी,, पुष्पेंद्रसिंह यादव, सुशील बाजपेई, आशीष अग्रवाल, श्यामजी सेठ, संजू साहू, राजू कुशवाहा, धीरज कुशवाहा, संतोष गुप्ता, राहुल साहू, शिवम गुप्ता, संदीप अग्रवाल, अनिल गुप्ता खकसीस, दीपू लाला, श्याम गुप्ता, दीपू गुप्ता, मोनू गुप्ता, रामजी करमेर आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment