Jalaun news today ।जालौन में घर के बाहर वाहन खड़े होने से परिवार को परेशानी हो रही है। वाहन हटाने की बात कहने पर वाहन स्वामी झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। पीड़ित गृहस्वामी ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर घर के बाहर वाहन खड़े होने से रोकने की मांग की है। नगर क्षेत्र के मोहल्ला भवानीराम निवासी वसीम हक ने एसडीएम अतुल कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके यहां से तहसील के लिए रोड गया है। घर के बाहर आने जाने वाले लोग अपने वाहन खड़े कर देते हैं। घर के बाहर वाहन खड़े होने से एक ओर तो जाम की स्थिति बन जाती है तो दूसरी ओर घर के सदस्यों को बाहर निकलने में भी दिक्कत होती है। सबसे अधिक बच्चे परेशान होते हैं जब वह विद्यालय से वापस आते हैं तो उन्हें घर के अंदर पहुंचने तक में दिक्कत होती है। यदि किसी वाहन स्वामी को वाहन हटाने की बात कहते हैं तो वह लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाता है। पीड़ित ने एसडीएम से उसके घर के बाहर वाहन खड़े होने से रोकने की मांग की है।