Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अमेरिका में हेलेन तूफान ने मचाई तवाही,,49 लोगों की मौत,,

(एजेंसी )

अमेरिका में शक्तिशाली कैटेगरी -4 में आने वाले तूफान ने यहाँ जमकर तबाही मचा दी है। खासतौर पर दक्षिण -पूर्वी अमेरिका और फ्लोरिडा में हेलेन तूफान ने आम जन -जीवन को तहस नहस कर दिया है। यहाँ हेलेन तूफान की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए, जिसमे अभी तक तूफान और बाढ़ की वजह से 49 लोगों की मौत की खबर मिल रही है। हजारों लोग बाढ़ में फंसे हुए है। टेनेसी में एक अस्पताल में बाढ़ का पानी घुस गया जिसकी वजह से अस्पताल की छत पर 54 लोग फंस गए। बचाव दल ने किसी तरह हेलीकॉप्टर की मदद से सभी को सुरक्षित निकाल लिया।
रक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार फ्लोरिडा में लगभग 4000 नेशनल गार्ड तैनात किये गए हैं , जबकि उत्तरी कैरोलिना, जॉर्जिया और अलबामा में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं।
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि सरकार लगातार इस आपदा से निपटने के लिए हर स्तर पर काम कर लोगों की सुरक्षा का बंदोबस्त करने में जुटी हुयी है ,उन्होंने कहा कि बचाव कार्य हेतु अभी तक 1500 से अधिक संघीय कर्मियों को भेजा गया है
जानकारी के मुताबिक 3.5 मिलियन लोग इस वक्त बिना बिजली के हैं। हेलेन तूफान ने गुरुवार रात सबसे पहले फ्लोरिडा के बिग बेंड क्षेत्र में 140 मील प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ अपना कहर बरपाया। इसके बाद आसपास के राज्यों में भी इसने यहीं हाल किया, जिसकी वजह से इन इलाकों में बड़े पैमाने पर बिजली आपूर्ति बाधित हुई और हजारों लोगों को अपने घरों से विस्थापित होना पड़ा। हेलेन तूफान अपने पीछे विनाश के निशान छोड़ते हुए जा रहा है। स्थानीय प्रशासन लगातार बचाव कार्य में लगा हुआ है। हेलेन तूफान कमजोर होकर उत्तर-उष्णकटिबंधीय चक्रवात में बदल गया है, जिसकी वजह से लगातार बारिश हो रही है, जिससे बांध टूटने की आशंका काफी बढ़ गई है। अगर ऐसा होता है तो मंजर और भी

Leave a Comment