Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में पति के बीमार होने के बाद पत्नी किसी अन्य पुरुष से बात करने लगी। जब पति ने उसे ऐसा करने से मना किया तो पत्नी ने रुपए व जेवरात लेकर भाग गयी। पीड़ित पति ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर पत्नी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खर्रा निवासी विमलेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 12 वर्ष पूर्व प्रीति के साथ हुआ था। विवाह के बाद दो बच्चे प्रतीक (11) व देवांश (8) हुए। पति ने आरोप लगाया कि कुछ समय पूर्व वह बीमार हो गया और उसकी किडनी खराब हो गई। उसे डायलिसिस कराना पड़ता है। इसी दौरान पत्नी आये दिन घर में झगड़ा करने लगी और वह किसी अन्य पुरुष से बात करने लगी। उसने कई बार पत्नी को बात करने से मना किया लेकिन उसकी समझ नहीं आया। उल्टा 24 मई को वह बच्चों को छोड़कर घर में रखे जेवरात व रुपये लेकर भाग गई। गांव वालों से जानकारी करने पर पता चला कि वह किसी व्यक्ति के साथ कार में सवार होकर गई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।