
Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में कपड़े धोने को लेकर हुए विवाद में पति ने पत्नी के साथ गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदोई राजा निवासी आरती देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति सुरजीत आए दिन उसे परेशान करते रहते हैं। छोटी मोटी बात को लेकर मारपीट कर देते हैं। जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान है। पीड़िता ने बताया कि बुधवार की सुबह पति उस पर कपड़े धोने का दबाव बनाने लगे। जब उसने बताया कि वह घर के काम निपटाकर कपड़े धो देगी। तो उन्होंने गाली, गलौज शुरू कर दी। जब उसने गाली, देने से मना किया तो उन्होंने लाठी, डंडों से मारपीट कर दी। जिसमें उसे चोटें आई हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की है।
