Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

खबर का असर : कुसमरा से जालौन तक शुरू हुआ गड्ढे भरने का काम,,,

Jalaun news today । जब खबर चली तो जिम्मेदारों को आई रोड में पैच भरने की जी हाँ दरअसल जालौन के कुसमरा से जालौन मार्ग पर गड्ढों के पैच भरने का काम शुरू हो गया है। ग्रामीणों को उम्मीद है पैच भरने के बाद उन्हें आवागमन में आसानी होगी।
चुर्खी रोड पर कुसमरा से जालौन तक सड़क में जगह जगह गड्ढे हो गए थे। सड़क पर गड्ढे होने की वजह से इस मार्ग पर लोगों का चलना मुश्किल हो रहा था। सबसे अधिक परेशानी वाहन चालकों को हो रही थी। इस मार्ग से बाबई, हरदोई राजा, कुसमरा, कुठौंदा बुजुर्ग, काशीपुरा, दहगुवां, गढ़गुवा, गधेला, काशीपुरा आदि गांव के ग्रामीण प्रतिदिन यात्रा करते हैं। बंबा से लेकर कुसमरा लगभग 10 किमी सड़क पर जगह जगह गड्ढे होने से वाहनों पर डेंट लग जाते थे। कभी कभार दोपहिया वाहन चालक इन गड्ढों में गिरकर घायल हो जाते थे। ग्रामीण काफी समय से इस मार्ग की मरम्मत कराने की मांग कर रहे थे। जिसका संज्ञान लेकर लोक निर्माण विभाग प्रथम द्वारा इस मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया है। ग्रामीण गजेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, सोनू आदि ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। सड़क पर गड्ढे भरने से वाहन चालकों को राहत मिलेगी। लोग अपने गंतव्य तक जल्दी पहुंच सकेंगे। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सुनील सक्सेना ने बताया कि सड़क पर पैच मरम्मत का कार्य चल रहा है। जिसे शीघ्र ही पूरा करा दिया जाएगा।

जालौन के इस मेन रोड पर गड्ढों से परेशान हैं राहगीर,,,लोगो ने लगाई आलाधिकारियों से गुहार – उत्तम पुकार न्यूज़

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर )

Leave a Comment