Jalaun news today । जालौन नगर में देवनगर चौराहे से कोतवाली होकर लौना रोड तक नाले में गंदगी होने से लोग परेशान थे। शिकायत के बाद नगर पालिका प्रशासन ने इस नाले की सफाई शुरू करा दी है।
नगर में देवनगर चौराहे से कोतवाली के सामने होकर लौना रोड तक नाला की सफाई न होने से नाले में गंदगी का अंबार लगा था। नाला चोक होने की वजह से गंदगी और सिल्ट आदि नाले में ही जमा हो गई थी। महीनों से गदंगी जमा होने से नाले से बदबू निकलने से राहगीर व आसपास रहने वाले लोग परेशान थे। गर्मी के मौसम में गंदगी के चलते लोगों को संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी डर सता रहा था। जिसके चलते नगर के लोगों ने नगर पालिका में शिकायत के साथ ही डीएम से नाले की सफाई कराने की मांग की थी।
जिसका संज्ञान लेकर पालिकाध्यक्ष नेहा मित्तल व ईओ सीमा तोमर के निर्देश पर सफाई निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने शनिवार को नाले की सफाई की शुरुआत करा दी है।