Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जच्चा बच्चा की मौत का मामला : पति ने लगाई प्राइवेट अस्पताल पर कार्यवाही की गुहार

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में छह दिन पूर्व प्रसव पीड़ा से परेशान महिला नगर में स्थित प्राइवेट चिकित्सालय पहुंची थी। अगली सुबह महिला व उसके बच्चे की मौत हो गई थी। पीड़िता के पति ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही से पत्नी व गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत का आरोप लगाकर सीओ को शिकायती पत्र देकर मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

एसडीएम को शिकायती पत्र देने गए लोग


कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलाईपुरा निवासी कृष्ण कुमार की 26 वर्षीय पत्नी पूजा कुशवाहा गर्भवती थी। उसकी डिलीवरी होनी थी। जिसके चलते वह गांव के आशा बहू के साथ 19 सिंतबर की रात नगर में सब्जी मंडी स्थित एक प्राइवेट चिकित्सालय पहुंच गया था। पति ने सीओ शैलेद्र बाजपेई को शिकायती आरोप लगाया कि उसने रात में पत्नी को अस्पताल में भर्ती करा दिया। स्टॉफ ने उसे नार्मल डिलीवरी का भरोसा दिलाया गया और उससे 15 हजार रुपये जमा करा लिए गए। रात में पत्नी की हालत खराब होने पर भी स्टॉफ ने कुछ नहीं किया। बल्कि सुबह हालत और अधिक खराब होने पर उसे मेडीकल कॉलेज भेज दिया। जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने जच्चा बच्चा को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसका पोस्टमार्टम भी कराया गया। पीड़ित पति ने अस्पताल प्रबंधन व स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगााते हुए सीओ से मामले में अस्पताल प्रबंधन व स्टॉफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Leave a Comment