अलग अलग मामलों में विवाहिताओं ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप,,मामले की जांच में जुटी पुलिस

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में अलग अलग मामलों में अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिताओं को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने की शिकायत पीड़िताओं ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धंतौली निवासी वंदना देवी ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी लगभग दो वर्ष पूर्व ासंदीप कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति अतिरिक्त दहेज के रूप में एक कार की मांग करने लगे। जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। कई बार परिवार के लोगों ने समझाने की कोशिश की लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं हैं। उधर, मोहल्ला धर्मशाला निवासी रीना देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता सीताराम ने उसकी शादी पाठकपुरा उरई निवासी शुभम के साथ पर्याप्त दान दहेज देकर की थी। लेकिन अब वह किसी न किसी बात को लेकर तंग करते रहते हैं। दहेज में रुपये लाने की मांग करते हैं। इतना ही नहीं पति समेत ससुर लालकिशोर व सास संगीता गाली, गलौज करते हुए मारपीट की धमकी देते हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।

Leave a Comment