Jalaun news today ।जालौन नगर में साप्ताहिक बंदी का असर धीरे धीरे नगर में कम होने लगा था। दुकानदार अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान खोल कर बैठ जाते थे। साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन होने की मिल रही लगातार शिकायतों के बाद श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने नगर में भ्रमण कर खुली दुकानों को बंद कराया तथा चेतावनी दी कि अगर अगली बार खुली मिली तो कार्रवाई की जायेगी।
लोकसभा चुनाव के पूर्व से कई महीनों से नगर में श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा भ्रमण नहीं किया गया था। अधिकारियों के न आने के कारण साप्ताहिक बन्दी बेअसर होती जा रही थी। सोमवार की दोपहर श्रम प्रवर्तन अधिकारी जगदीश वर्मा ने नगर में भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान स्टेट बैंक के पास मोबाइल की दुकानें, जल संस्थान के बगल में मोटरसाइकिल की मरम्मत की दूकानों, सब्जी मंडी से पुराने शराब की दुकान वाली गली, कोतवाली मार्ग समेत विभिन्न स्थानों पर व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले मिले। साप्ताहिक बंदी के दिन खुले मिले व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को कड़ी व अंतिम चेतावनी दी गयी कि आज छोड़ा जा रहा है। अगले सोमवार को अगर खुले मिले तो कठोर विधिक कार्रवाई की जायेगी। श्रम विभाग की टीम की सूचना मिलते ही दुकानदार दुकान की शटर डाल कर इधर-उधर घूमने लगे। श्रम प्रवर्तन अधिकारी जगदीश वर्मा ने बताया कि आगे भी निरीक्षण जारी रहेगा। निरीक्षण के दौरान खुले मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
जालौन में श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने साप्ताहिक बन्दी में खुली दुकानों को कराया बन्द,,
uttampukarnews
रामकथा में कथाव्यास ने सुनाई यह सुंदर कथा,,
uttampukarnews
22 दिसम्बर को होगा प्रजापति सभा का चुनाव,,
uttampukarnews