Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन नगर में लोगों ने दिया बिजली विभाग के एसडीओ को ज्ञापन, यह की मांग

Jalaun news today ।जालौन बिजलीघर पर कोई आवश्यकता पड़ने पर दिए गए मोबाइल नंबर पर फोन न उठने पर लोगों को परेशान होना पड़ता है। नगर के लोगों ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर एक कर्मचारी ड्यूटी लगाने की मांग की है।
नगर में बिजली की सप्लाई के लिए उरई रोड पर 33/11 बिजली उपकेंद्र स्थापित है। लोगों की समस्याओं और उन्हें जानकारी देने के लिए एक टेलीफोन नंबर दिया गया है। नगर के अशफाक राईन, वैभव, मनोज आदि ने एसडीओ कौशलेंद्र सिंह को ज्ञापन देकर बताया कि आवश्यकता पड़ने पर टेलीफोन उठता ही नहीं है। बताया कि बीती पांच जून की शाम करीब पांच बजे नवीन सब्जी मंडी में अनवर की दुकान में स्पार्किंग होने से आग लग गई थी। मंडी के व्यापारियें ने तुरंत बिजलीघर के नंबर पर फोन किया लेकिन फोन उठा ही नहीं। कई बार फोन लगाने के बाद भी जब फोन नहीं उठा तब उरई कंट्रोल रूम में फोन किया गया। उरई कंट्रोल रूम में बात करने के बाद ही नवीन सब्जी मंडी की सप्लाई बंद हो सकी। सप्लाई बंद होने के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि एक कर्मचारी की ड्यूटी फोन के जरिए लोगों की समस्या के समाधान के लिए लगाई जाए। ताकि आवश्यकता पड़ने पर बात हो सके और लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके। यदि कोई कर्मचारी लोगों की समस्याओं को सुनने में और जानकारी देने में हीला हवाली करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं, एसडीओ ने उन्हें समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

Leave a Comment