Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में एसडीएम व सीओ ने सड़क पर उतरकर लोगों को कराया सुरक्षा का एहसास,, यह है बजह

In Jalaun, SDM and CO took to the streets and made people feel safe, this is the reason

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । लोकसभा चुनाव और मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर पुलिस व प्रशासन लगातार सक्रिय बना हुआ है। एसडीएम अतुल कुमार व सीओ रामसिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स ने नगर की सडकों पर उतरकर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।
लोकसभा चुनाव के अतिरिक्त गुरूवार की देर शाम मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर पुलिस व प्रशासन लगातार सख्ती बनाए हुए है। शुक्रवार को जुमे की नमाज भी थी। ऐसे में नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अराजक तत्वों को चेताते हुए शुक्रवार को एसडीएम अतुल कुमार व सीओ रामसिंह के नेतृत्व में कोतवाल विमलेश कुमार, अतिरिक्त इंस्पेक्टर जगदंबा प्रसाद दुबे, एसएसआई शीलवंत सिंह, चौकी प्रभारी दामोदर सिंह समेत कोतवाली पुलिस व पैलामिलिट्री फोर्स के जवान नगर की सड़कों पर उतरे। कोतवाली परिसर से पैदल गश्त करते हुए अधिकारी व जवान देवनगर चौराहा, कांजी हाउस, पानी की टंकी, बस स्टैंड, सब्जी मंडी, झंडा चौराहा से तकिया मैदान पर पहुुंचे। इस दौरान लोगों से वार्ता कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। एसडीएम अतुल कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया के साथ ही अराजकता फैलाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। चुनाव आयोग के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। यदि कोई शांतिभंग की कोशिश करता है तो तत्काल उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment