(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । जालौन नगर में उदोतपुरा के पास आठ खंभे टूटने से चार दिन से बिजली व्यवस्था बदहाल थी। शनिवार की शाम खंभे बदलने का कार्य पूरा हो गया है। अब नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को नियमित बिजली आपूर्ति मिलेगी।
बुधवार को भदरेखी पावर हाउस से उदोतपुरा पावर हाउस के बीच डबल लाइन का सर्किट बनाया जा रहा था। जालौन में 132 केवी लाइन को 33 केवी लाइन को क्रॉस करना था। इसके लिए 33 केवी लाइन को खंभे से उतारकर फिर 132 केवी की लाइन क्रॉस कराई गई। 132 केवी की लाइन क्रॉस होने के बाद 33 केवी लाइन को खंभे तक चढ़ाने का काम शुरू हुआ। तारों के कसाव के दौरान उदोतपुरा के पास एक के बाद एक आठ खंभे और लाइन उदोतपुरा और जालौन के बीच खेत में टूटकर गिर गए।

हालांकि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली विभाग ने नगर से बाबई को जाने वाली लाइन से जोड़कर बिजली आपूर्ति शुरू कराई। लेकिन लोड अधिक होने की वजह से टुकड़ों में बिजली आपूर्ति की जा रही थी। जिससे लोग परेशान थे। एसडीओ कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि खंभे खेत के बीच में टूटे थे। खड़ी फसल के बीच वहां पहुंचने में परेशानी हो रही थी। फिर भी कार्य को पूरा कर लिया गया है। आठ नए खंभे लगाकर तारों को भी चढ़ाकर बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। अब कोई समस्या नहीं है नियमित आपूर्ति जारी रहेगी।
