
Jalaun news today । जालौन नगर में बीते कल तालाब में नहाने गए एक ही परिवार के चार किशोरों में दो किशोरों की मौत होने के मामले में रात में ही दोनों बच्चों को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। एक ही परिवार के बच्चों की मौत होने से मोहल्ले के लोग भी गमगीन नजर जाए।
मोहल्ला चुर्खीबाल निवासी कलाम अली, नाजिर अली व साबिर अली तीनों सगे भाई हैं। जिनमें साबिर अली का लगभग चार माह पूर्व बीमारी के चलते निधन हो गया था। इनमें कलाम अली के बेटे सोहेल (10) व उसका भाई आरिफ (11) के साथ नाजिर का बेटा अकरम (10) व साबिर का बेटा आसिफ (12) रविवार की दोपहर में खेलते हुए चुर्खीबाल तालाब पर पहुंच गए। जहां तालाब में डूबकर कलाम अली के एक बेटे सोहेल की मौत हो गई। जबकि दूसरे बेटे आरिफ को बचा लिया गया। हादसे में नाजिर अली के बेटे की भी मौत हो गई। जबकि साबिर का बेटा भी बच गया। एक ही परिवार के दो बेटों की मौत के बाद परिवार में हड़कंप मच गया था।

हादसे में बचे आसिफ की मां सलमा रो रोकर कह रही थी कि उन्होंनें पति को तो खो दिया है। बेटे के भी डूबने की खबर जब सुनी थी तो कलेजा मुंह को आ गया था। घर के दो बेटों की मौत से दुख का पहाड़ टूटा है। कलाम अली के दो बेटों सोहेल व आरिफ में आरिफ को ही बचाया सका। हादसे के बाद से बेटा मां गिल्लू का आंचल नहीं छोड़ रहा है। उधर, रविवार को रात करीब नौ बजे दोनों के शव घर पहुंचे। रात में ही करीब 11 बजे दोनों बच्चों को चुर्खीबाल स्थित कब्रिस्तान में दोनों बच्चों को सुपुर्द ए खाक किया गया। मोहल्ले में इसी बात की चर्चा होती रही और मोहल्ले के लोग भी एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत की खबर सुनकर दुखी नजर आए। सोमवार को क्षेत्रीय सांसद नारायण दास अहिरवार, सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर, पूर्व सांसद श्रीराम पाल, नगर अध्यक्ष गौरीश द्विवेदी, जाकिर सिद््दीकी आदि परिजनों से मिले और उन्हें ढांढस बंधाकर हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।

