जालौन के इस विद्यालय में किया गया होनहार छात्रों का सम्मान,, नकद पुरस्कार दे किया सम्मानित

Jalaun news today । जालौन नगर के महाराणा प्रताप साइंस एकेडमी इंटर कालेज में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के प्रतिभाशाली छात्रों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन के मुख्य आतिथ्य में नगर के महाराणा प्रताप साइंस एकेडमी इंटर कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ने कहा कि कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों का उत्साहवर्धन होता है। साथ ही राष्ट्रर्भिक्त की भावना भी जागृत होती है। कार्यक्रम में इंटरमीडिएट की परीक्षा में विद्यालय के छात्र अर्चित सेंगर को प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त करने पर उन्हें 11 हजार रुपये की धनराशि देकर सम्माितन किया गया। कक्षाध्यापक रंजीत सिंह राजावत को भी 11 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में एक या अधिक विषय 95 प्रतिशत अथवा उससे अधिक नंबर वाले छात्रों को प्रतिवषय 1100 रुपये देकर सम्मानित किया गया।

छात्र को सम्मानित करते भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष धीरज बाथम

विशिष्ट अतिथि भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरज बाथम ने कहा कि सम्मान प्राप्त करने से बच्चों में उत्सुकता जागृत होती है और वह अच्छा करने के लिए प्रेरित होते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन ने उपस्थितजनों का मन मोह लिया। अंत में विद्यालय के प्रबंधक मंगल सिंह चौहान ने घोषणा की आगामी परीक्षा में पुनः मेधावियों को इसी तरह से सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Comment