Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन क्षेत्र के इस गांव में सास ने लगाया बहू पर ये बड़ा आरोप,,मामले की जांच में जुटी पुलिस

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बंटवारे को लेकर नाखुश पुत्रवधू बेवा सास को धमकी दे रही है। सास का हिस्सा भी उसके नाम न करने पर खुदुकशी करने की बात कर रही है। पीड़ित सास ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दहगुवां निवासी सावित्री देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति रामस्वरूप की मृत्यु हो चुकी है। उनके दो बेटे बड़ा पवन व छोटा रामू हैं। दोनों बेटों के बीच एसडीएम न्यायालय में कुरा बंटवारा हो चुका है। लेकिन बड़ा बेटा व उसकी पत्नी विनीता बंटवारे से खुश नहीं हैं। इसी को लेकर शुक्रवार को बड़े बेटे की पत्नी ने फांसी के फंदे पर लटकने का प्रयास किया। लेकिन देख लेने पर उसे उतार लिया। जब मौजूद लोगों ने कारण पूछा तो उसने बताया कि वह बंटवारे से खुश नहीं है और वह उन पर अपना हिस्सा उसके व बेटे के नाम करने का दबाव बनाने लगी। न देने पर खुदकुशी कर उन्हें मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है। पीड़ित सास ने पुलिस ने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं, महिला की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment