जालौन के इस गांव में बिजली का पोल टूटने से अंधेरे में डूबा आधा गांव,,ग्रामीणों ने की ये मांग

Jalaun news today । जालौन ब्लॉक क्षेत्र के गांव कैथ में बिजली का पोल टूटने से आधे गांव की बत्ती गुल है। इस समय पड़ रही भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं। शिकायत के एक सप्ताह बीतने के बाद भी अब तक नया पोल न लगने से मायूस किसानों ने डीएम से जनहित में पोल लगावाकर बिजली की सप्लाई शुरू कराने की मांग की है।


ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कैंथ में एक सप्ताह पूर्व शंकरजी मंदिर के पास गांव की मेन लाइन का एक खंभा टूट गया था। जो टूटकर लटका हुआ है। इस टूटे हुए खंभे से कभी भी कोई हादसा हो सकता है। बिजली का पोल टूटने की सूचना ग्रामीणों ने बिजली विभाग को दे दी थी। जिसके बाद बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई। लेकिन सूचना कि बाद से अब तक इस टूटे हुए खंभे को बदलने की सुध बिजली विभाग के अधिकारियों ने नहीं ली है। जिसके चलते लगभग आधे गांव में अंधेरा पसरा है। गर्मी के मौसम में बिजली न आने से ग्रामीण परेशान हैं। उन्हें न तो दिन में चैन मिल रहा है और न की रात में सुकून मिल रहा है। एक ओर जहां लोग आधे लटके हुए खंभे से किसी दुर्घटना की आशंका में भयभीत हैं तो दूसरी ओर बिजली न आने से परेशान हैं। बिजली न आने से लोग अपने इंवर्टर और मोबाइल तक चार्ज नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीण जितेंद्र गुर्जर, प्रदीप, अनूप कुमार, ईश्वर दयाल, धर्मेंद्र झा, सुबोध ,श्याम किशोर, राजू, राजेश कुमार आदि ने बताया कि बिजली विभाग में शिकायत करने के बाद भी अभी तक खंभे को नहीं बदला गया है। जिसके चलते इस भीषण गर्मी में लोग बेहाल हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से जनहित को देखते हुए टूटे हुए खंभे के स्थान पर नया खंभा लगवाने और बिजली की सप्लाई शुरू कराने की मांग की है।

Leave a Comment