जालौन के इस गांव में बगिया से लेकर सम्पर्क मार्ग तक जर्जर है रोड,, की ये मांग

Jalaun news today । बगिया से लेकर कुठौंदा बुजुर्ग तक संपर्क मार्ग जर्जर हालत में है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। ग्रामीण ग्राम पंचायत, जिला पंचायत समेत लोक निर्माण विभाग में शिकायत कर चुका है। लेकिन सभी विभाग एक दूसरे पर टाल कर हाथ खड़े कर रहे हैं। जिससे शिकायतकर्ता परेशान है।
कुठौंदा बुजुर्ग निवासी गजेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि उनके गांव के बाहर बगिया से लेकर गांव तक संपर्क मार्ग जर्जर हालत में है। इस मार्ग से होकर ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है। लेकिन मार्ग की हालत खराब होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कत होती है। जब उन्होंने इस मार्ग की मरम्मत के लिए आईजीआरएस के माध्यम से नौ मई को शिकायत की। तो शिकायत का निस्तारण करते हुए एडीओ पंचायत ने बताया कि सड़क का निरीक्षण ग्राम पंचायत की सचिव द्वारा निरीक्षण के बाद बताया गया कि यह सड़क ग्राम पंचायत के अधीन नहीं है बल्कि यह सड़क पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जाएगी। जब उन्होंने पुनः इस सड़क की शिकायत सात मई की तो जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी द्वारा शिकायत का निस्तारण किया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय अवर अभियंता द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसमें बताया गया कि यह मार्ग जिला पंचायत के स्वामित्व में नहीं है। तीसरी बार उन्होंने 21 जून को पुनः शिकायत की तो शिकायत का निस्तारण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किया गया। जिसमें बताया गया कि मार्ग का निर्माण तीन वर्ष पूर्व जिला पंचायत द्वारा कराया गया हैं इसलिए मार्ग की मरम्मत का दायित्व भी पीडब्ल्यूडी विभाग का ही है। तीनों विभागों द्वारा मामले को टालने से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीण का कहना है कि तीनों विभागों ने मार्ग के निर्माण के लिए हाथ खड़े कर दिए हैं। ऐसे में मार्ग की मरम्मत कैसे होगी। उन्होंने अबकी बार जिलाधिकारी से मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है।

Leave a Comment