जनता की समस्याओं को देखते हुए पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि के नेतृत्व में सभासदों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन, की ये मांग

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में नवरात्रि के दिनों में पुलिस की शिथिलता के चलते सुरक्षा व्यवस्था, यातायात सड़क पर अतिक्रमण की समस्या बनी हुई है। आरोप है कि शांति समिति की बैठक में सुझाव देने व सहमति बनने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। जनता की समस्याओं को देखते हुए सभासदों जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को देकर व्यवस्थाएं दुरूस्त कराने की मांग की है।
पुलिस द्वारा आयोजित की गयी शांति समिति की बैठक में नवरात्र के दिनों में मंदिर व आसपास महिला व पुरुष स्टाफ की ड्यूटी लगाने के साथ मुख्य मार्ग सब्जी मंडी व झंडा चौराहा कै आसपास की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग के साथ महिलाओं की सुरक्षा के लिए रास्तों में पुलिस के भ्रमण की आवश्यकता बतायी गयी थी। बैठक में समस्याएं बताएं जाने के बाद मंदिरों के आसपास की सड़कों व फुटपाथों को खाली नहीं कराया गया है। फुटपाथों पर पूरी कब्जा है तथा सड़कों पर फल सब्जी समेत खाद्य पदार्थों की दुकानें लगी है। सांय के समय भक्तों की भीड़ के दौरान लगातार 5 दिनों से जाम लगा रहा है। जाम के महिला भक्तों को परेशानी हो रही है। महिलाओं को देखकर घूमते मनचले कमेंट करते सुने जा रहे हैं। सड़कों से पुलिस गायब है। जाम के दौरान बच्चे व महिलाएं चुटहिल हो रहे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल के नेतृत्व में सभासदों ने उपजिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को देकर पुलिस व्यवस्था के साथ बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कराने की मांग की है।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर अन्नू शर्मा, रवि कुशवाहा, ललित शुक्ला, जय करन दोहरे, रीना देवी, शीला देवी, शैलेन्द्र दोहरे, रमाकान्त प्रजापति, रवि शंकर, सरला दोहरे, विवेक कुमार, इकरार राईन आदि सभासद व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Comment