Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत हुए दुर्घटना के शिकार,, डिवाइडर से टकराई कार,,

(रिपोर्ट – निशांक शर्मा )

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पन्त शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हुए है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना उस समय हुई जब ऋषभ पंत आज सुबह करीब 5:15 बजे दिल्ली से रुड़की अपने आवास के लिए आ रहे थे।तभी उनकी कार नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे के बाद कार में आग लग गई और कार पलट गई। हादसे के तुरंत बाद उन्हें आनन फानन में सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें अब एक निजी अस्पताल में भेज दिया गया है । इस दुर्घटना में ऋषभ गम्भीर घायल हुए है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के NH- 58 पर दिल्ली से रुड़की अपने आवास के लिए आ रहे ऋषभ पन्त की कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, डिवाइडर से टकराने से गाड़ी में आग लग गई और गाड़ी जलकर राख हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषभ पन्त के पैर में आया फैक्चर आया है , 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए ऋषभ पन्त को रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा गया। रिपोर्ट के अनुसार उनको उपचार के लिए दिल्ली भेजा गया।

Leave a Comment