Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तत्वावधान में ग्राम वीरपुरा में एजेंसी विंग्स द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छ जल के लिए जागरूक किया गया व सरकार द्वारा चलाई जा रही पेयजलापूर्ति की योजनाओं की जानकारी दी गई।
हर व्यक्ति को शुद्ध जल की पहचान व जानकारी हो और वह दैनिक जीवन में शुद्ध जल का प्रयोग कर सके इसके लिए सरकार द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम के तहत एजेंसी विंग्स द्वारा ग्राम वीरपुरा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बताया कि हर घर स्वच्छ जल पहुंचे इसके लिए जल जीवन मिशन की नमांमि गंगे योजना के तहत हर घर नल से जल योजना चलाई जा रही है। स्वच्छ जल से ही स्वस्थ जीवन की कामना की जा सकती है। वैसे तो हमेशा स्वच्छ जल ही पीना चाहिए। वहीं, बरसात के मौसम में संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है, ऐसे में स्वच्छ जल का महत्व अधिक बढ़ जाता है। स्वच्छ जल पीने से तमाम तरह की बीमारियों से भी बचा जा सकता है। साधारण रूप से स्वच्छ जल की पहचान रंगहीन, गंधहीन और स्वादहीन होने से की जा सकती है। यदि पानी गंदा है तो कदापि उसका उपयोग न करें। नुक्कड नाटक टीम के लीडर अभिषेक श्रीवास्तव, प्रियंका पांडेय ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रोचक ढंग से स्वच्छ जल के फायदे बताए और ग्रामीणों को पीने का पानी हमेशा ढककर रखने की सलाह दी। इस मौके पर जिला कोआर्डिनेटर आलोक सिहं, प्रधान हाकिम सिंह, रविंद्र निरंजन आदि मौजूद रहे।