Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

खेल के मैदान में नहीं खेल पा रहे बच्चे,, यह बताई है बजह,,समाजसेवी ने की ये मांग

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में अस्थाई खेल के मैदान में दो दिन से पशु मृत पड़ा है। ऐसे में बच्चों को खेल गतिविधियों में दिक्कत हो रही है। गांव के समाजसेवी ने मृत पशु को हटवाने की मांग की है।
ब्लॉक क्षेत्र के गांव कुठौंदा बुजुर्ग में गांव के बाहर खलिहान की भूमि पड़ी है। जब यहां खलिहान नहीं रखे जाते तब इसका उपयोग गांव के बच्चे अस्थाई रूप से खेल के मैदान के रूप में करते हैं। यहां बच्चे शाम के सयम खेल गतिविधियां करते हैं। कुछ बच्चे खेल को करियर के रूप में अपनाना चाहते हैं तो वह भी इस भूमि पर अभ्यास करते नजर आते हैं। लेकिन दो दिन पूर्व इस मैदान के बीच में एक पशु मृत हो गया। पशु के मृत होने पर दो दिन के भी मृत पशु को हटवाने की सुध किसी ने नहीं ली है। मैदान के बीच में पशु मृत होने से अब वहां बदबू भी आने लगी है। ऐसे में खेलने वाले बच्चे वहां खेलने के लि नहीं जा पा रहे हैं। गांव के समाजसेवी गजेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि दो दिन से पशु मृत होने की सूचना के बाद भी अब तक न तो प्रधान और न ही सचिव ने मृत पशु को मैदान से हटवाया है। जिसके चलते युवा परेशान हैं। उन्होंने मृत पशु को हटवाने की मांग की है।

Leave a Comment