काबिले तारीफ : 11 साल बाद मिला बिछड़ा भाई,, छलके दोनों के आँसू,,पुलिस को कहा धन्यवाद

Jalaun news today । 11 वर्ष पूर्व बंगाल में इलाज के लिए भाई के साथ गया व्यक्ति भाई से बिछड़ गया। 11 वर्षों तक उसका कहीं पता नहीं चला। यह व्यक्ति कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति को 7-8 माह पूर्व उरई में मिला। कोतवाली पुलिस की मदद से उसे उसके परिवार वालों से मिलाकर उनके सुपुर्द किया गया।
फैजाबाद जिले के ग्राम त्रिलोकपुर निवासी शोभाराम पुत्र रामसेवक तिवारी लगभग आठ माह पूर्व कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिहारी दाऊदपुर निवासी छोटे साहब को उरई में एक होटल के पास मिले थे। वह उस होटल पर खाना खाने के लिए गए थे। जब उन्होंने सेवाराम को वहां देखा तो वह दयनीय अवस्था में थे और शरीर पर केवल तौलिया लपेटा हुआ था। जब उन्होंने उनसे उनका नाम पता पूछा तो वह कुछ नहीं बता पाए। जिसके बाद वह उनकी दयनीय अवस्था को देखकर उन्हें अपने साथ अपने घर ले आए। उस समय उनकी मानसिक स्थिति भी सही नहीं थी। हाल ही में पुलिस को पता चला कि मानसिक रूप से कमजोर एक व्यक्ति सिहारी दाऊदपुर गांव में रह रहा है। तो जब पुलिस ने वहां जाकर पूछतांछ की तो वह अपना नाम शोभाराम व गांव त्रिलोकपुर बता पाए। कोतवाली पुलिस ने सी-प्लान एप के माध्यम से गांव के नाम के आधार पर उनके परिजनों का पता लगाया और उन्हें सूचना देकर बुला लिया। रविवार को उनके सेवाराम के भाई जयप्रकाश कोतवाली पहुंचे। जहां उन्हें उनके भाई से मिलाया गया। 11 साल बाद बड़े भाई को सामने देखकर जयप्रकाश भावुक हो उठे और वह भाई के गले मिलकर उन्होंने उनके पैर छुए। वह दृश्य देखकर कोतवाली में मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो उठीं। जयप्रकाश ने बताया कि वर्ष 2013 में वह भाई के मानसिक इलाज के लिए उन्हें बंगाल लेकर गए थे। वहां रेलवे स्टेशन पर भाई बिछड़ गए थे। काफी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका। उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी उन्होंने वहां दर्ज कराई थी। पांच छह साल तक परिवार के सभी लोग इंतजार करते रहे कि उनकी कोई खबर आएगी। इसके बाद सभी ने उनके मिलने की आस छोड़ दी थी। लेकिन अब जब अचानक से उनका पता चला तो पूरे परिवार को बहुत खुशी हुई है। उन्होंने भाई से मिलाने के लिए सीओ रामसिंह, कोतवाल वीरेंद्र पटेल व एसआई अनिल राणा को धन्यवाद दिया।

Leave a Comment