
पूरी खबर चैनल पर देखिये
जालौन जनपद की पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चार बदमाश अरेस्ट,,इस घटना को दिया था अंजाम,,,
Like & subscribe & share & comment
Jalaun news today। उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । जनपद के कालपी और आटा थाना क्षेत्र की पुलिस ने चार शातिर बदमाशो को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गई चारों अभियुक्त शातिर लुटेरे हैं और उनके कब्जे से अवैध असलाहा खोखा समेत और अन्य सामान भी बरामद हुआ है।

पुलिस के अनुसार जालौन जनपद की कालपी और आटा थाना क्षेत्र की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चार शातिर बदमाश क्षेत्र में मौजूद है । इस सूचना पर दोनों थानों की पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जब चारों को घेर लिया तब पुलिस के अनुसार मगरोल रोड के जोधर नाला के पास में बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जिससे एक बदमाश घायल हो गया । पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ के बाद चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाशों में मोनू परिहार सोनू परिहार राज परिहार हुआ दीपक और चकिया भोखरे शामिल है।
एसपी dr दुर्गेश कुमार ने दी विस्तार से जानकारी

जालौन जनपद में पुलिस को मिली इस सफलता के संबंध में जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कालपी पुलिस को सूचना मिली कि 1 अगस्त में हुई लूट की घटना में शामिल अपराधी किसी अन्य वारदात को अंजाम देने के लिए मौजूद है। इस सूचना पर कालपी और आटा थाना क्षेत्र की पुलिस सक्रिय हुई और जब पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस को फायर करना पड़ा है जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिसे इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया गया है । उन्होंने कहा कि दूसरा अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। एसपी जालौन ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के पास से एक 32 बोर की पिस्टल समेत अन्य सामान बरामद हुआ है।
