
Jalaun news today । जालौन नगर पालिका की बोर्ड बैठक पालिका सभागार में आयोजित हुई। जिसमें पटल पर रखे गए सभी 17 प्रस्तावों पर सभासदों ने सहमति जताई।
नगर पालिका की बोर्ड बैठक पालिकाध्यक्ष नेहा पुनीत मित्तल की अध्यक्षता और सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस दौरान पटल पर 17 प्रस्तावों को ईओ सुशील कुमार द्वारा रखा गया। पटल पर रखे गए प्रस्तावों में 15 अगस्त को नगर के प्रमुख मंदिरों, भवनों और चौराहों को दुल्हन की तरह सजाने का प्रस्ताव रखा गया। जिसे सर्वसहमति से पारित किया गया। अन्य प्रस्तावों में उपवन योजना के अंतर्गत भूमि आवंटन एवं डीपीआर बनाया जाना, नगर के वार्डों में विकास कार्य कराया जाना, उरई चौराहे से टीवीएस एजेंसी तक वृक्षारोपण, जाली, एवं पानी की पाइप लाइन डाले जाने, रोपे गए वृक्षों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड क्रय करने एवं जाली व पिलर की सुरक्षा पर सहमति जताई गई। इसके अलावा नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत पालिका की खाली पड़ी भूमि पर पार्किंग व आय बढ़ाने के लिए दुकानों के निर्माण की स्वीकृति पर सभासदों ने सहमति व्यक्त की है।

वहीं, नगर के प्रमुख चौराहों व तिराहों पर एलईडी लाइट व विज्ञापन डिस्प्ले लगवाने पर भी सभासदों ने सहमति जताई। इसके अलावा नगर पालिका के ?भवन को तोड़कर पार्किंग और दुकानों के निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव रखा गया। और नगर पालिका कार्यालय के नए भवन का निर्माण छत्रसाल इंटर कॉलेज के बगल में खाली पड़ी भूमि पर कराए जाने का प्रस्ताव रखा गया। जिस पर उपस्थित सभी सभासदों ने सहमति जताई। नगर में डेकोरेटेट लाइट्स प्रवेश द्वार का सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव भी रखा गया। वहीं, इस मौके पर सभासद मनुराज तिवारी, कफील कुरैशी, रिजवाना आदि मौजूद रहे।
कल होगा प्रवेश द्वार का भूमिपूजन
जालौन। उरई रोड पर नहर के पास स्वतंत्रता सेनानी व जालौन की शासिका ताईबाई की एवं स्वतंत्रता सेनानी लल्लूराम वर्मा स्मृति में भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण किया जााना है। जिसका भूमि पूजन दिनांक 14 अगस्त दिन बुधवार को सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, पालिकाध्यक्ष नेहा मित्तल की उपस्थिति में किया जाएगा। यह जानकारी संयोजक चंद्रशेखर वर्मा ने दी है।

